इसे भी पढ़ें : राजनीति">https://lagatar.in/armys-surgical-strike-pulwamas-entry-again-in-politics-congress-asks-for-evidence-from-modi-government/">राजनीतिHon`ble CM Smt @MamataOfficial">https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@MamataOfficial
">https://t.co/Cx9v88KjV8">pic.twitter.com/Cx9v88KjV8
paid humble tributes to eminent freedom fighter and National hero Netaji Subhas Chandra Bose on his 126th birth anniversary. His endless sacrifices and invaluable contributions for our freedom struggle shall remain etched in our hearts forever. pic.twitter.com/Cx9v88KjV8
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January">https://twitter.com/AITCofficial/status/1617464293217439745?ref_src=twsrc%5Etfw">January
23, 2023
में फिर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा की इंट्री, कांग्रेस ने मोदी सरकार से सबूत मांगे
नील तथा हैवलॉक द्वीपों के नाम शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप रखे गये
जान लें कि अंडमान में नील तथा हैवलॉक द्वीपों का नाम 2018 में केंद्र द्वारा शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप रखा गया था. स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने के लिए रॉस द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा गया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर प्रधानमंत्री द्वारा आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे जाने के बाद ममता बनर्जी ने यह बयान दिया. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-quetta-islamabad-lahore-karachi-including-22-districts-of-balochistan-immersed-in-darkness/">पाकिस्तान: बलूचिस्तान के 22 जिले सहित क्वेटा, इस्लामाबाद, लाहौर, कराची अंधेरे में डूबे
सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मुख्यमंत्री बोल रही थी
ममता बनर्जी ने कहा, आज केवल लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ लोग अंडमान के शहीद और स्वराज द्वीप के नाम उनके द्वारा रखे जाने का दावा कर रहे हैं. कहा कि इन द्वीपों का नाम असल में बोस ने ही रखे था, जब वह सेलुलर जेल का दौरा करने गये थे. स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बोल रही थी. इस अवसर पर ममात बनर्जी ने गणमान्य लोगों और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ रेड रोड कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें : अंडमान-निकोबार">https://lagatar.in/two-islands-of-the-andaman-nicobar-islands-will-from-today-be-known-as-lance-naik-albert-ekka-and-havaldar-abdul-hameed/">अंडमान-निकोबारद्वीप समूह के दो द्वीप आज से लांस नायक अल्बर्ट एक्का और हवलदार अब्दुल हमीद के नाम से जाने जायेंगे… [wpse_comments_template]